कश्मीर के शोपियां में चोरों ने एक बाग से लगभग 100 सेब की पेटियाँ चुरा लीं
- Admin Admin
- Sep 12, 2025
शोपियां, 12 सितंबर (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के शोपियां ज़िले के एक फल उत्पादक ने आरोप लगाया है कि रेबन ज़ैनपोरा स्थित उसके बाग से लगभग 100 सेब की पेटियाँ चोरी हो गई हैं।
बागवान, मंज़ूर अहमद हजाम ने बताया कि चोरी रात के समय हुई जब अज्ञात लोग उनके बाग में घुस आए और कटी हुई फसल चुरा ले गए।
हजम ने कहा कि मुझे सुबह पता चला कि लगभग 100 सेब की पेटियाँ गायब थीं। इससे मुझे ऐसे समय में भारी आर्थिक नुकसान हुआ है जब बागवान पहले से ही बाज़ार की चुनौतियों से जूझ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस स्टेशन में घटना की सूचना दे दी है और पुलिस ने मुझे आश्वासन दिया है कि दोषियों को सज़ा दी जाएगी।
इस घटना ने क्षेत्र के किसानों में चिंता पैदा कर दी है जिन्होंने अधिकारियों से चालू कटाई के मौसम के दौरान बागों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



