रिलायंस जिओ कंपनी को बिना अनुमति के सड़क खोदना पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

देहरादून, 10 अक्टूबर (हि.स.)। शहीद मेजर सूर्यप्रताप सिंह (कैनाल रोड) मोटर मार्ग पर बिना अनुमति के रोड कटिंग किया जाना रिलायंस जिओ कंपनी को भारी पड़ गया। लोक निर्माण विभाग ने कंपनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

दरअसल, एसके गुप्ता एंड कंपनी वेंडर रिलांयस जिओ ने शहीद मेजर सूर्यप्रताप सिंह (कैनाल रोड) मोटर मार्ग पर बिना अनुमति के रोड कटिंग की है। ऐसे में सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाए जाने पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड देहरादून के सहायक अभियंता सप्तम ने राजपुर रोड थाने पर कंपनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। ​जिलाधिकारी सविन बंसल के स्पष्ट निर्देश हैं कि विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए सड़क खोदने से पूर्व समिति की अनुमति लिया जाना आवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर