

अलवर, 1 जुलाई (हि.स.)। अलवर शहरवासियों को मंगलवार सुबह से हो रही लगातार बारिश ने भीषण गर्मी और उमस से राहत दिलाई है। तेज़ बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। बारिश की पहली फुहार के साथ ही लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है।
बारिश से जहां एक ओर मौसम खुशनुमा हुआ, वहीं शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन में दिक्कतें सामने आई हैं। अम्बेडकर सर्किल, बिजलीघर चौराहा, स्कीम नंबर 1 और 2, घंटाघर, बस स्टैंड रोड, एसएमडी सर्किल, और चूड़ी मार्केट जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी भरने की सूचना है। कई जगहों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखे, जबकि कुछ स्थानों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी।
बारिश के कारण आज से शुरू हो रहे स्कूलों में उपस्थिति पर असर पड़ा। लगातार बारिश के चलते अधिकतर बच्चे और शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच सके। बारिश की इस शुरुआत से किसानों में भी खुशी की लहर है। यह बरसात खरीफ की फसलों की बुआई के लिए अनुकूल मानी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार



