नववर्ष पर शहर के मंदिरों में हुए धार्मिक अनुष्ठान : मंदिरों में भीड़, आकर्षक श्रृंगार किया

जोधपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। नए साल के आगमन को लेकर शहर में आज उल्लास सा माहौल रहा। नववर्ष पर बुधवार को शहर में एक दूसरे को दिनभर बधाई देने का दौर चला। मंदिरों में दर्शन कर खास पूजा अर्चना की गई। अधिकांश लोगों ने मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से नए साल की बधाई दी। कई वाहन चालकों ने अपने वाहनों को रंग-बिरंगें फूलों और गुब्बारों से सजाकर नए साल की खुशियों का इजहार किया।

नए साल पर बधाई देने के लिए सोशल मीडिया हावी रहा। इससे पहले लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या पर रात को घरों में केक काटे और व्यंजन बनाकर स्वागत किया। होटलों व रेस्टोरेंटों में हुए नव वर्ष के कार्यक्रमों में भी जोरदार उल्लास देखा गया। रात 12 बजते ही लोगों ने पटाखें छोडकर गर्मजोशी के साथ नए साल का स्वागत किया। वहीं सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं को दौर चला जोकि आज दिनभर चलता रहा। नववर्ष की सुबह होते ही लोगों के मोबाइल और बेसिक फोनों की घंटियां बजने लग गई। लोगों ने अपने रिश्तेदारों, परिचितों और मित्रों को नए साल की मुबारकबाद दी। शहर में आज चारों ओर हैप्पी न्यू ईयर और नया साल मुबारक हो की स्वरलहरियां सुनाई दे रही थी। नए साल के जश्न के फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड़ करते रहे। यह सिलसिला दिन भर जारी रहा। इधर शहर में हर वर्ष की भांति इस बार भी कई टैक्सी व सिटी बस चालकों ने अपने वाहनों को सजाया। फूल मालाओं से सजाकर यात्रियों की आवभगत की।

मंदिरों में हुए धार्मिक अनुष्ठान, भजन कीर्तनों का दौर :

कई लोग नए साल पर मन्दिरों में दर्शन करने गए। नए साल पर शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए। रातानाडा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में आज बुधवार होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ रही। यहां सडक़ तक लंबी लाइनें लगी रही। मंदिर में गजानन्द का विशेष शृंगार किया गया। मंदिर पुजारी महेश अबोटी ने बताया कि इस अवसर पर गणेश का अभिषेक, पूजन, ऋतु पुष्पों से शृंगार कर पौशाक पहनाई गई। वहीं भीतरी शहर जूनी धान मंडी स्थित गंगश्यामजी मंदिर में नए साल के उपलक्ष्य में ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार किया गया। नियमित की जाने वाली पूजा के अलावा ठाकुरजी का पुष्प शृंगार का पौशाक पहनाई गई।

युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

रातानाडा स्थित श्री कृष्ण मंदिर में नव वर्ष पर युवाओं ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया। मंदिर पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में आने वाले सभी युवाओं को नशे की जगह योग करने का संकल्प दिलाया गया। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष इंद्रसिंह सांखला ने बताया कि युवा पीढ़ी दिनोंदिन नशे की ओर आकर्षित हो रही है। ऐसे में नव वर्ष के अवसर पर मंदिर में सेल्फी पॉइंट बनाकर विशेषकर युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि सेल्फी पॉइंट में नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन लगाकर युवाओं को संकल्प दिलाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर