रामनवमी में बजेंगे धार्मिक गीत, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध : डीसी
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

रामगढ़, 3 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी पर्व के मद्देनजर गुरुवार को डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता एवं एसपी अजय कुमार की उपस्थिति में टाउन हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान डीसी -एसपी की ओर से पर्व को भाईचारगी के साथ शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए समितियों और अखाड़ों के सदस्यों से आवश्यक सुझाव लिए गए।
दोनों पदाधिकारियों की ओर से स्पष्ट कर दिया गया कि जुलूस और झांकी में सिर्फ धार्मिक गीत ही बजेंगे। डीजे पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई होगी।
बैठक के दौरान डीसी चंदन कुमार ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी जिला प्रशासन रामगढ़ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अलग-अलग क्षेत्र में कुल 86 स्थलों को चिन्हित किया गया है, जहां पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्त रहेगी। इसके साथ ही दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के जरिये गश्ती कर प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। इस दौरान उपायुक्त ने सभी से आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की।
पर्व के दौरान शराब पीकर अथवा किसी अन्य नशे की हालत में किसी भी व्यक्ति को जुलूस में शामिल न होने देने की बात कही गई । वहीं उन्होंने कहा कि अगर पर्व के दौरान किसी भी क्षेत्र में इस तरह से कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीसी चंदन कुमार ने कहा कि रामनवमी का जुलूस निर्धारित रूट पर ही निकलेगा। पर्व के दौरान डीजे के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। हालांकि धार्मिक गीत बजाए जाने पर कोई समस्या नहीं है। लेकिन किसी भी हाल में कोई भी भड़काऊ गीत नहीं बजाया जाएगा। अगर इसकी अवमानना होगी तो संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को उनके उनके क्षेत्र में शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय कर प्रत्येक अखाड़ा के लिए वॉलिंटियर चिन्हित कर लगातार उनके साथ संपर्क में रहने तथा प्रत्येक जुलूस के साथ यथासंभव एक-एक पुलिस कर्मी प्रतिनियुक्त करने की भी बात उपायुक्त ने कहीं।
बैठक के दौरान एसपी अजय कुमार ने शांति समिति के सदस्यों के साथ-साथ सभी थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को पर्व के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस में निर्धारित रूट चार्ट का पालन करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सभी सदस्यों को जुलूस के रास्ते में किसी भी प्रकार से घर निर्माण से संबंधित सामग्री को हटाने का निर्देश दिया। जो सामान नहीं हटाए जा सकेंगे उसे पूरी तरीके से ढंकना होगा। इसके साथ ही उन्होंने पर्व के दौरान पर्याप्त लाइट की व्यवस्था करने, आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता आदि के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी की ओर से रामनवमी पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने जिला वासियों से अपील किया कि सोशल मीडिया में बिना पुष्टि किए कोई भी पोस्ट को शेयर ना करें। पर्व के दौरान सोशल मीडिया में भ्रामक और अफवाह फैलाने वाले पोस्ट करने वाले लोगों की चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश