हिसार : राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित उस्ताद मामन खां काे पुण्यतिथि पर किया याद
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

हिसार, 11 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित, हरियाणा कला रत्न
आकाशवाणी से सम्मानित, सरस्वती अवार्ड से अलंकृत, देश विदेश में विख्यात, वरिष्ठ कलाकार
उस्ताद मामन खां की पहली पुण्यतिथि पर गांव खरक पूनिया में पावन वैदिक हवन, यज्ञ करके
आयोजन किया गया। यज्ञ बनीसिंह जांगड़ा तथा पंडित मांगेराम के द्वारा वैदिक रीति से
वेद मन्त्रों के उच्चारण के साथ सम्पन्न कराया गया जिसमें गांव के अनेक पुरुषों, महिलाओं
और बच्चों ने बड़ी श्रद्धा से हवन में अपनी आहुति अर्पित की।
उस्ताद मामन खां के निमित्त ही गांव में पक्षियों के पानी पीने के लिए दस पात्र
रखवाए गये। योग शिक्षक बनीसिंह जांगड़ा तथा योग शिक्षक पंडित मांगेराम ने वेद मन्त्रों
द्वारा मन्त्रोचारण से वातावरण सुंदर सुगंधित कर दिया।
सभी ग्रामीणों और परिवार के
सदस्यों ने मामन खां के पति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस पुनीत अवसर पर गांव के गणमान्य
व्यक्ति, सरपंच प्रतिनिधि नफे सिंह पूनिया, समाजसेवी वजीर सिंह पूनिया, वरिष्ठ आकाशवाणी
उद्घोषक एवं उत्तम कलाकार आजाद सिंह दूहन, प्रवक्ता गुरदीप सिंहमार, लोक गायक एवं मंच
संचालक पृथ्वी सिंह पूनिया, सुप्रसिद्ध भजन कीर्तन गायक, लेखक, योग शिक्षक बनीसिंह
जांगड़ा, सुरेश पूनिया टेलिफोन विभाग, समाजसेवी वेद प्रकाश बिड़लाण, संजय पूनिया डाक
विभाग, अनूप पूनिया वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रवक्ता शिक्षा विभाग हरियाणा, युवा चित्रकार
प्रवक्ता राजेन्द्र भट्ट आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर