जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे और स्वास्थ्य उपकरण को करें दुरुस्त : डीसी

रामगढ़, 10 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़ डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने सोमवार को जिला कारा समिति की बैठक की। डीसी एवं एसपी ने सबसे पहले उपकारा रामगढ़ में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।

इस दौरान उपायुक्त ने उप कारा रामगढ़ में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों, स्वास्थ्य उपकरणों, लाइटिंग आदि के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को कारा का संचालन नियामानुसार सुनिश्चित करने एवं इससे संबंधित प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी जिला स्तरीय अधिकारियों पुलिस अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर