
मुंबई,29 मार्च ( हि . स.) । ठाणे शहर में चैत्र माह में प्रति वर्ष की भांति 30मार्च से आरंभ होने जा रहा है,यूबीटी शिवसेना के नेता पूर्व सांसद राजन विचारे ने आज बताया कि ठाणे में उत्सव का 30वां वर्ष है और हर साल की तरह, चैत्र नवरात्रि उत्सव कल ठाणे में मसुंदा झील के पास छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में शुरू होगा। आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट के इस वर्ष के नवरात्रि समारोह के लिए गणपतिपुले मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है। शिवसेना के नवरात्रि महोत्सव में हिंदू नववर्ष के अवसर पर रविवार को गुड़ी पड़वा मनाया जाएगा। नवकुंड सहस्रचंडी महायज्ञ 30 मार्च से 6 अप्रैल रामनवमी तक आयोजित किया जाएगा।देवी का आगमन समारोह रविवार को है। 30 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे कलवा से घंटी बजेगी। इस बार 300 सदस्यीय लेज़िम टीम जीत की तैयारी कर रही है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के नेता और पूर्व सांसद राजन विचारे ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ठाणे जिले भर से वारकरी समुदाय, झांझ दल, बैंड दल, दंडपट्टा, महिला और पुरुष लेज़िम दल, घुड़सवार और मावला आगमन के लिए तैयार हैं।आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित चैत्र नवरात्रि महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध प्राचार्य एवं यज्ञाचार्य वे.शा.एस.मुकुंदशास्त्री मुले (नासिक) के मार्गदर्शन में भव्य नवकुंड सहस्रचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस नवरात्रि उत्सव के दौरान देवी के भक्त विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे।चैत्र नवरात्रि उत्सव के माध्यम से ठाणेकरों को रत्नागिरी जिले में श्री क्षेत्र गणपतिपुले मंदिर की प्रतिकृति के दर्शन कराए जा रहे हैं। इस मंदिर की ऊंचाई 70 फीट होगी। देवी का बैठक मंडप 24×24 फीट का होगा। इसके अलावा, सजावट के हिस्से के रूप में, श्री छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान, मासुंदा लेक कॉर्नर, जांभली नाका, ठाणे के सामने फुटपाथ पर श्री राम की 10 X 4 प्रतिकृति, श्री हनुमान की 10 X 4 प्रतिकृति और श्री राम मंदिर की 25 X 15 प्रतिकृति अस्थायी रूप से स्थापित की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा