रोहतक में कार सवार युवकों ने डाक्टर के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

रोहतक, 2 अप्रैल (हि.स.)। बजरंग भवन के पास कार सवार युवकों द्वारा एक डाक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार ओमेक्स सिटी निवासी डॉ. तरूण ने बताया कि वह सिविल अस्पताल में मेडिकल आफिसर के पद पर कार्यरत है और शाम को घर से अपने डयूटी पर सिविल अस्पताल जा रहा था। जब वह बजरंग भवन फाटक के पास पहुंचा तभी एक कार में से एक युवक उतरा और उसके साथ गाली गलौच करने लगा। जब डाक्टर ने इसका विरोध किया तो कार से महिला व एक युवक और उतर आया और तीनों ने मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। झगडे के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और कार सवार लोग वहां से भाग गए। आर्य नगर पुलिस ने इस संबंध में डाक्टर की शिकायत पर कार सवार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल