राज्य चुनाव आयोग पंचायत चुनावों को लेकर शुरू की गतिविधियां
- Admin Admin
- Oct 26, 2024

जम्मू,, 26 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने गतिविधियों को शुरू कर दिया है। राज्य चुनाव आयोग ने 1 जनवरी, 2025 तक मौजूदा पंचायत मतदाता सूचियों के वार्षिक संशोधन का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अंतिम मतदाता सूची 6 जनवरी, 2025 को प्रकाशित की जाएगी। विस्तृत संशोधन कार्यक्रम में यह भी कहा गया है कि सभी पंचायत चुनाव बूथ अधिकारी मतदाताओं के मार्गदर्शन और दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए अपेक्षित उपकरणों के साथ अपने संबंधित मतदान केंद्र स्थानों पर मौजूद रहेंगे। ताकि लोग बिना परेशानी के अपना नाम सूचियों में शामिल करवा सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता