विनोबा आश्रम में घूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,85 वर्षीय वयोवृद्ध महिला ने किया ध्वजारोहण
- Admin Admin
- Jan 27, 2025

सहरसा, 27 जनवरी (हि.स.)।
76 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरब बाजार के वार्ड नं-31 मे विनोबा आश्रम स्थित वार्ड कार्यालय मे हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर पप्पू साह के 85 वर्षीय माता दुखनी देवी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस मौके पर निगम पार्षद आशीष रंजन सिंह ने बताया मेरे चुनाव जीतने से आज तक मैं प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के मौके पर वार्ड के बुजुर्ग अभिभावक से झंडोत्तोलन करवाता आया हूं । आगे भी उन्हीं लोगों के द्वारा झंडोत्तोलन होता रहेगा। मौके पर निगम पार्षद प्रतिनिधि 34 सिंकू सिंहा, पार्षद प्रतिनिधि 11कैलाश साह,सुनील झा,पंकज गुप्ता,विकाश सिंह पिंकू, हैदर अली,मो आजाद, सत्यनारायण भगत,उमेश साह,पप्पू साह, संजय साह,कुंदन राय, दीप नारायन साह,मो आदालत,लक्की यादव,मनीष विश्वास एवं कई गणमान्य व्यक्ति एंव सैकड़ो बच्चे - बच्चियां उपस्थित रहें।