यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजे गए शोध छात्र सुरेश चंद्र अंडोला
- Admin Admin
- Nov 30, 2024
देहरादून, 30 नवंबर (हि.स.)। रसायन विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के वरिष्ठ शोध छात्र सुरेश चंद्र अंडोला को यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें दून विश्वविद्यालय में आयोजित 19वें उत्तराखंड राज्य स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन (यू-कास्ट 2024) के दौरान प्रदान किया गया।
वरिष्ठ शोध छात्र सुरेश चंद्र अंडोला ने सम्मेलन में अपने शोध पत्र का प्रस्तुतिकरण किया, जिसे सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के रूप में चयनित किया गया। उनके शोध कार्य का निर्देशन गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. राजदीप मलिक और सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून के वरिष्ठ प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. राजाराम बल के मार्गदर्शन में हो रहा है।
सम्मेलन के समापन समारोह में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने अंडोला को यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर यू-कास्ट के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) दुर्गेश पंत, सीएसआईआर-आईआईपी देहरादून के निदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह बिष्ट, दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल, डॉ. डीपी उनियाल, प्रो. पुरोहित, डॉ. हरीश चंद्र अंडोला, डॉ. मुकेश कुमार पोद्धार, नरेंद्र लाल, प्रशांत मैहता, अंकित पांडेय, डॉ. कुलवीर चौहान, ध्रुव अंडोला आदि उपस्थित थे।
सम्मान ग्रहण करने के बाद अंडोला ने अपने माता-पिता, गुरुजनों और साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके आशीर्वाद और सहयोग का परिणाम है। उनका यह सम्मान युवाओं को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण