पुलिस महकमे में फेरबदल: पुलिस निरीक्षक से डीएसपी के पद पर पदोन्नति दी गई नई जिम्मेदारी
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

जयपुर, 7 जून (हि.स.)। राजस्थान में पुलिस महकमे में शनिवार को बड़ा फेरबदल किया गया है। जहां पुलिस महानिदेशक यू आर साहू की ओर से जारी की गई ट्रांसफर और पोस्टिंग की लिस्ट में 48 पुलिस निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर पदोन्नत किया गया है।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार करणी सिंह को पुलिस निरीक्षक जयपुर ग्रामीण (नव पदोन्नत उप पुलिस अधीक्षक) से उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल,जिला झुंझुनूं लगाया गया है। वहीं गजेंद्र सिंह को लगाया एसीपी पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर, उदय सिंह को लगाया डीएसपी साइबर क्राइम जिला भीलवाड़ा, लक्ष्मण सिंह चौधरी को लगाया डीएसपी साइबर क्राइम जिला बाड़मेर, सतीश कुमार को लगाया डीएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला नागौर, परमेश्वर लाल को लगाया डीएसपी एसीबी, विजय कुमार मीणा को लगाया डीएसपी साइबर क्राइम जिला चूरू, ओम प्रकाश मीणा को लगाया डीएसपी साइबर क्राइम जिला बूंदी, प्रमोद कुमार शर्मा को लगाया डीएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स नागौर, चैनाराम को लगाया डीएसपी लीव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर, सुगन सिंह को लगाया डीएसपी लीव रिजर्व डीजीपी ऑफिस साइबर क्राइम जयपुर, रामनाथ सिंह को लगाया डीएसपी एससी/एसटी सैल जिला भरतपुर, सुरेश कुमार स्वामी को लगाया डीएसपी एसीबी की जिम्मेदारी दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश