बलरामपुर : अपर कलेक्टर ने किया आवासीय विद्यालय के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

बलरामपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार को बलरामपुर जिले के 8 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया है। अपर कलेक्टर आरएस लाल के द्वारा जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सहायक आयुक्त समीक्षा जायसवाल मौजूद रहे। परीक्षा में कुल 78.23% प्रतिशत विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में उपस्थित रहे।

सहायक आयुक्त समीक्षा जायसवाल ने बताया कि, बलरामपुर जिले के कुल 1659 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए पंजीयन किया था। इनमें से कुल 1298 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए और कुल 361 विद्यार्थी अनुपस्थित थे। सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालय छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय हैं, जो विशेष रूप से आदिवासी और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए तैयार करने पर केंद्रित हैं। इन विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ाई होती है और छात्रों को निःशुल्क राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं के लिए भी तैयारी कराई जाती है। इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर