31 जुलाई और 5 दिसंबर की छुट्टियां बहाल की जाएं- वहीद पारा
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

जम्मू, 5 मार्च (हि.स.)। विधानसभा सदस्य वहीद पारा ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में 31 जुलाई और 5 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश बहाल करने की मांग की।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बोलते हुए वहीद ने सरकार से केंद्र शासित प्रदेश के बाहर की जेलों में बंद कश्मीरी युवाओं को स्थानीय जेलों में स्थानांतरित करने का आग्रह किया। पारा ने कहा कि 31 जुलाई और 5 दिसंबर की छुट्टियां बहाल की जानी चाहिए। साथ ही जम्मू-कश्मीर के बाहर हिरासत में लिए गए कश्मीरी युवाओं को स्थानीय जेलों में वापस भेजा जाना चाहिए, ताकि उनके परिवारों को परेशानी न हो।
यूएपीए के दो मामलों का सामना करने के अपने अनुभव का हवाला देते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर के बाहर कैद के कारण बंदियों और उनके परिवारों द्वारा झेली गई कठिनाइयों पर प्रकाश डाला। उनकी मांग का समर्थन पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने किया जिन्होंने इस मुद्दे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक विधायक से समर्थन मांगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता