सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के बेटे ने डिप्रेशन में फांसी लगाकर दी जान
- Admin Admin
- Jun 08, 2025
लखनऊ, 08 जून (हि.स.)। इंदिरानगर इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मंगला प्रसाद मिश्र के बेटे सुधाकांत मिश्र ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह डूडा के परियोजना अधिकारी थे। मौत की वजह पिछले 15 साल से डिप्रेशन बताया जा रहा है।
गाजीपुर थाना प्रभारी विकास राय ने बताया कि सुधाकांत मिश्र के बेटे कार्तिकेय के मुताबिक, पिता डूडा में परियोजना अधिकारी के पद पर कार्यरत और तीन माह बाद रिटायर्ड होने वाले थे। वे डिप्रेशन में थे और उनकी लगभग पिछले 15 वर्षों से दवाई चल रही थी। उन्हाेंने डिप्रेशन के चलते कई बार जान देने की कोशिश की। लेकिन घर पर कोई न कोई सदस्य होने के कारण उनके मंसूबे पूरे नहीं हो पाते थे। शनिवार की रात कार्तिकेय अपनी सास को अस्पताल में देखकर देर रात वापस लौटे तो देखा कि पिता सुधाकांत का शव बिजली के तार के फंदे से झूल रहा था। घटना के वक्त घर के अन्य सदस्य अपने—अपने कमरे में थे। बेटे की चीख-पुकार सुनकर परिजन पहुंचे तो भीतर कमरे का मंजर देखकर उनके होश उड़ गये।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।
थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनाें से मिली जानकारी के अनुसार सुधाकांत ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर ली है। इससे पहले भी चार बार खुदकुशी का प्रयास कर चुके हैं। शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक



