कैथल फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर सेवानिवृत्त कर्मचारी से तीन लाख की धोखाधड़ी
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
कैथल, 1 फरवरी (हि.स)। फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर साइबर ठग ने रिटायर्ड कर्मचारी से तीन लाख रुपए की राशि धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में खुराना रोड बाईपास खेडे वाली गली कैथल के रहने वाले बलदेव सिंह ने बताया कि वह शुगर मिल शाहाबाद से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उनके पास आरबीएल व एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है।
उसके मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति का फोन आया जिसने बताया कि वह आरबीएल बैंक से बोल रहा है। अपने बैंक का क्रेडिट कार्ड ले रखा है। अगर वह इसका प्रयोग बाहर करना चाहते हैं तो उसको 3500 हर महीने चार्ज देना होगा। उसने बताया कि वह बाहर क्रेडिट कार्ड का उसे नहीं करता।
इस पर फोन करने वाले ने कहा कि यह एक्टिव हो गया है और वह उन्हें व्हाट्सप कॉल करते हैं। इसके बाद उनकी व्हाट्सएप पर कॉल आई जिन्होंने उसे आरबीएल बैंक का लिंक भेजा जो उसने डाउनलोड कर लिया। उसके बाद उन्होंने जो भी उसे जानकारी मांगी उसने दे दी। इसके कुछ दिन बाद आरबीएल बैंक वालों का फोन आया कि बलदेव सिंह जी आपने एक साथ इतनी रकम का क्यों ट्रांजैक्शन किया है। तब उसे आभास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है। जब उसने बैंक में फोन कर पता किया तो उसके साथ तीन लाख 36 हजार 116 रुपए का फ्रॉड हो चुका था।
साइबर थाना के एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार शाम को अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज