अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप : आईसीसी ने फाइनल के लिए की मैच अधिकारियों की घोषणा
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
नई दिल्ली, 1 फ़रवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के फाइनल के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया के एशली गिबन्स और नीदरलैंड के नितिन बाथी को कुआलालंपुर के बायुमास ओवल में होने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया है। गिबन्स ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सेमीफाइनल जीत में ऑन-फील्ड अंपायरिंग की थी, जबकि बाथी दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच में अंपायरिंग कर चुके हैं।
आयरलैंड के एडन सीवर तीसरे अंपायर की भूमिका निभाएंगे, जबकि चौथे अंपायर के रूप में जिम्बाब्वे के फोर्स्टर मुतिज़्वा को जिम्मेदारी दी गई है। इस मुकाबले के लिए डेविड गिल्बर्ट को मैच रेफरी नियुक्त किया गया है।
फाइनल मुकाबले के लिए नियुक्त मैच अधिकारी:
फील्ड अंपायर: एशली गिबन्स, नितिन बाथी
तीसरा अंपायर: एडन सीवर
चौथा अंपायर: फोर्स्टर मुतिज़्वा
मैच रेफरी: डेविड गिल्बर्ट
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगी, जिससे क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे