रोहतक: सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने लोकसभा में वित विधेयक प्रस्ताव पारित करने का किया विरोध
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

लघु सचिवालय पर धरना देकर किया विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
रोहतक, 22 अप्रैल (हि.स.)। रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने सरकार द्वारा लोकसभा में वित विधेयक प्रस्ताव पारित करने के विरोध में लघु सचिवालय पर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तुंरत इस विधेयक को रद्द करने की मांग की। साथ ही सेवानिवृत कर्मचारियों से प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। जिला प्रधान जगपाल सांगवान ने कहा कि आज तक सरकार ने कर्मचारियों की जाजय मांगों को पूरा नहीं किया है और अब लोकसभा में वित विधेयक के रूप में प्रस्ताव पारित किया है जिसके अनुसार 31.12.2025 तक सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों, पूर्व कर्मचारियों को 8वें वेतन आायेग के लाभ से वंचित कर दिया गया है, जिससे वरिष्ठ रिटायर्ड कर्मियों को पैंशन में भारी नुकसान होगा जबकि बढ़ती उम्र में ज्यादा आर्थिक लाभ की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेताया कि अगर सरकार ने इस वित विधेयक को रद्द नहीं किया तो पूरे प्रदेश में रिटायर्ड कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होगे। इस अवसर पर सत्यपाल सिवाच, जगपाल सांगवान, जयवीर चहल, कर्मवीर सिवाच, रामचन्द्र सिवाच, रोशनी, मेहर सिंह नैन, वीरेन्द्र शर्मा, देवी सिंह देशवाल, शमशेर सिवाच, प्रीत सिंह, सुमित दलाल, विनोद, रामनिवास सैनी, ओमप्रकाश कादियान, रणबीर दहिया, खेमचन्द, प्रेम घिलोडिय़ा, सतबीर मुंढाल, जयकुवर दहिया, रामकुमार महम, जोगिन्द्र गिल, रमेश राठी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल