सूरजपुर : प्रत्येक शिविर में आयुष्मान कार्ड व आधार अपडेट करने के लिए लगेंगे स्टॉल : कलेक्टर

बलरामपुर/सूरजपुर, 5 मई (हि.स.)। कलेक्टर एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में आज सोमवार को समय सीमा की बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। जिसमें सुशासन तिहार के लंबित आवेदनों को लेकर विभागवार समीक्षा की गई और समस्त अधिकारियों को इनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि, जिन विभागों मे सुशासन तिहार अंतर्गत मांग व शिकायत कम है वो शीघ्र इसका निराकरण करे वहीं जिन विभागों में ज्यादा प्रकरण लंबित है वो इसे नगण्य करने की दिशा में तेजी से कार्य करे। कलेक्टर के निर्देश पर प्रमुख विभागों की मांग व शिकायतों का वर्गीकरण कराया गया है, जिसमें प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आज तृतीय चरण अंतर्गत शुरू हुए समाधान शिविर के सफल संपादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

सभी अधिकारियों को सक्रियता के साथ शिविर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया, इसके साथ ही आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष प्रयास करने की बात कही। उन्होने शिविर में आयुष्मान कार्ड व आधार अपडेट करने के लिए संबंधित अधिकारियों को स्टॉल लगाने के निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का आयुष्मान कार्ड बन सके और आधार कार्ड अपडेट हो सके ताकि पात्र हितग्राहियों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके।

उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन के लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में पीएम आवास ग्रामीण व शहरी के सम्बंध में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत कार्ड निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।

बैठक में डीएफओ पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर