रिटायर्ड प्रोफेसर मुक्ता सिंघवी ने कुलपति अल्पना कटेजा के सामने खुद पर पेट्रोल उड़ेला

जयपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)।गांधी नगर थाना इलाके में स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी में सोमवार को कुलपति अल्पना कटेजा के सामने एक रिटायर्ड प्रोफेसर मुक्ता सिंघवी ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलने मामला सामने आया है। कुलपति सचिवालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को पकड़ लिया। अन्यथा विश्वविद्यालय में अप्रिय घटना हो सकती थी।

जानकारी के अनुसार मुक्ता सिंघवी पर गबन के आरोप थे। जबकि मुक्ता सिंघवी का कहना है कि उनसे धोखे से साइन करके बाबू द्वारा गबन किया गया था। उनका कहना था कि ये गबन उन्होंने नहीं किया। उससे धोखे से साइन करवाकर गबन किया गया था। जबकि विभाग का कहना था कि साइन आपके है तो गबन भी आपकी ही सहमती से हुआ है।

कुलपति अल्पना कटेजा ने मामले को लेकर कमेटी गठित की है। जो इस मामले की जांच करेंगी। मंगलवार को होने वाली सिंडीकेट की बैठक में इस मामले को लेकर चर्चा होगी। वहीं रिटायर्ड प्रोफेसर पिछले तीन महीनों से न्याय के लिए विश्वविद्यालय और कुलपति के चक्कर लगा रही थी। रिटायरमेंट के बाद उनको मिलने वाली पैंशन और अन्य लाभ को रोक दिया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर