जयहिंद के समर्थन से सड़काें पर उतरे पीजीआई के कच्चे कर्मचारी
- Admin Admin
- Nov 12, 2024
नए बस स्टैंड के पास पुलिस ने बेरिकेटस लगाकर कर्मचारियों को रोका, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
रोहतक, 12 नवंबर (हि.स.)। जयहिंद सेना प्रमुख नवीन के नेतृत्व में मंगलवार को पीजीआईएमएस के कच्चे कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सडक़ पर उतरे। सेक्टर छह से जैसे ही कर्मचारी पीजीआई की तरफ कूच करने लगे तभी पुलिस ने नए बस स्टैंड के पास बेरिकेटस लगाकर कर्मचारियों को रोक लिया। पीजीआईएमएस के कर्मचारी वहीं धरना देकर सडक़ पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस व कर्मचारियों के बीच तनातनी भी हुई। बाद में जयहिंद सेना प्रमुख नवीन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पीजीआईएमएस पहुंचा और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा।
राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवीन जयहिंद ने बताया कि पीजीआई के कच्चे कर्मचारियों की समस्याएं थी और इसी को लेकर उन्होंने हाल ही में राज्यपाल व स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराना था। मंगलवार को पीजीआई में दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्यअतिथि थे और वह शांतिपूर्ण तरीक्के से पीजीआई की कर्मचारियों की समस्यां बारे राज्यपाल को अवगत कराने आए थे। राज्यपाल ने उन्हें जल्द उचित कारवाई का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से मांग कि सेक्टर छह स्थित बाग के कोई भी पेड़ ना काटे जाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल