जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक

कटिहार, 18 नवंबर (हि.स.)। समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अपने विभागों की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की और जिला पदाधिकारी ने उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

पैक्स चुनाव:-

पैक्स चुनाव के लिए 26 नवंबर से 03 दिसंबर 2024 तक पांच चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए प्रशिक्षण 18 नवंबर को हरिशंकर नायक विद्यालय मिरचाईबाड़ी में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को चुनाव को निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आयुष्मान कार्ड:-

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 20 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी पीडीएस डीलर, प्रखंड कार्यालय, पंचायत भवन, और प्रमुख पार्कों में व्यवस्था की जाएगी।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान:-

इस अभियान के तहत 26 नवंबर तक कटिहार जिले के 13 प्रखंडों की 42 पंचायतों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला पदाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को इन शिविरों में उठाए गए समस्याओं का निष्पादन करने का निर्देश दिया।

अन्य विभागों की समीक्षा:-

बैठक में आपदा, स्वास्थ्य, अल्पसंख्यक, आईसीडीएस, पशुपालन, पीएचईडी, योजना एवं विकास विभाग, मत्स्य, धान अधिप्राप्ति, जिला आपूर्ति, जिला पंचायती राज, उद्योग, पशुपालन, पर्यटन, खेल, और कृषि विभागों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को इन विभागों की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करने का निर्देश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर