अधिकारी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा का साथ निर्वहन करें: मुख्य सचिव

जोधपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार अपने दायित्वों एवं जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा का साथ निर्वहन करते हुए आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प को साकार करें। आम आदमी की समस्याओं को दूर कर उन्हें राहत पहुंचाना हर कार्मिक का प्राथमिक दायित्व है। पंत गुरूवार को जोधपुर में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जोधपुर संभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत आज सुबह जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद उन्होंने संभाग के कलक्टर और एसपी की बैठक ली। वी पिछले सप्ताह जोधपुर आकर समीक्षा बैठक लेने वाले थे, लेकिन उन्होंने जैसलमेर पहुंचकर जैसलमेर और बाड़मेर जिले की बैठक ली थी। अब गुरुवार को आकर जोधपुर संभाग के अधिकारियों की रिव्यू बैठक ली। बैठक में जैसलमेर और बाड़मेर के अधिकारी शामिल नहीं हुए। बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास एवं आमजन को बेहतरीन सर्विस डिलीवरी की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करना है। बैठक में प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन और पब्लिक सर्विस डिलीवरी की समीक्षा की। इस दौरान सुधांश पंत ने धरातल पर कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति पर भी चर्चा की। मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी सेवा में कार्य करते हुए सभी कर्मचारियों में गौरवपूर्ण भाव होने चाहिए और काम के बाद संतोष का अनुभव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के दौरान हुए सभी एमओयू को भी धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन को तत्परता से कार्य करना होगा। उन्होंने भूमि आवंटन, प्रशासनिक स्वीकृति, वित्तीय स्वीकृति, निविदा आमंत्रण, कार्यादेश जारी करने आदि सभी की नीयत टाइमलाइन के अनुसार मॉनिटरिंग करने को कहा। मुख्य सचिव ने कहा कि हर हाल में अगले बजट से पूर्व इस बजट के कार्य पूर्ण कर लिए जाने चाहिए। बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर