रामबन में तिरंगा रैली की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
- Neha Gupta
- Aug 11, 2025

जम्मू, 11 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रामबन के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नीलम लंगेह ने रामबन में आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित कार और बाइक तिरंगा रैली की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में भाजपा रामबन के जिला महामंत्री एडवोकेट खजूर सिंह, गुरदीप सिंह तथा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर बाली सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में रैली की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने, समन्वय सुनिश्चित करने और कार्यकर्ताओं को अधिक संख्या में जुटाने पर चर्चा हुई। तिरंगा रैली स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
लंगेह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा रैली केवल स्वतंत्रता का उत्सव नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का पुनः संकल्प है। उन्होंने कहा कि यह हर नागरिक के लिए भारत के प्रति प्रेम और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करने का अवसर है। मैं सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि उत्साहपूर्वक भाग लें और रैली को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं और आम जनता में राष्ट्रीय एकता एवं सामुदायिक भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि रैली के सुरक्षित और सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे।
यह आयोजन हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत देशभर में लोगों को अपने घरों और सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लंगेह ने रामबन के सभी नागरिकों से इस ऐतिहासिक अभियान में शामिल होकर राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को प्रदर्शित करने का आह्वान किया



