मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश
- Admin Admin
- May 09, 2025

जालाैन, 09 मई (हि.स.)। जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर देते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जालौन के लिए 1700 आवेदनों का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अप्रैल तक 521 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो वार्षिक लक्ष्य का 31 प्रतिशत और मासिक लक्ष्य का 100 प्रतिशत है। इनमें से 131 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत कर वितरित किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आवेदन प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया जाए। उन्होंने कहा कि निरस्त किए गए आवेदनों की समीक्षा बैंक स्तर पर नामित वरिष्ठ अधिकारी करें और लाभार्थियों से सम्पर्क कर उनकी मार्जिन मनी और आवश्यक कोटेशन समय पर जमा कराएं।
मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास को प्रतिदिन योजना की प्रगति की समीक्षा करने और कार्य को गति देने के निर्देश दिए गए। लीड बैंक मैनेजर को मुख्य विकास अधिकारी और उपायुक्त उद्योग से समन्वय कर स्वीकृतियों की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने बैंक प्रतिनिधियों से अपील की कि स्वीकृत लाभार्थियों को यथाशीघ्र ऋण वितरित किया जाए, ताकि युवा जल्द अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकें। उन्होंने जीरो पावर्टी वाले ग्रामों में विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक युवाओं को योजना से जोड़ने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव और अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा