कोटेदार संघ ने कमीशन बढ़ाने को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर प्रदर्शन किया
- Admin Admin
- Dec 04, 2024
जौनपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को कोटेदार संघ ने कमीशन बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री काे संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नन्दन सिंह को सौंपा। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कोटेदार शासन के मंसानुसार राशन वितरण करते हैं। कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश के कोटेदाराें ने प्रधानमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क राशन वितरण किया। कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों में ई-पास मशीन से ईमानदारी के साथ राशन वितरण किया, जिसकी सराहना पूरे भारत में की गयी। उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार ने प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। परन्तु उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को लाभांश 10 रुपये कुन्तल ही मिलता है, जबकि अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा 200 रुपया प्रति कुन्तल, गोवा 200 रुपया कुंतल, केरल में भी 200 रुपया मिलता है। अन्य राज्याें की अपेक्षा उत्तर प्रदेश में सबसे कम कमीशन है। हमारी मांग है कि काेटेदाराें का कमीशन बढ़ाया जाए।
अगर हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो हम लोग पांच फरवरी को समस्त राशन विक्रेता जवाहर भवन लखनऊ का घेराव करेंगे। खाद्य आयुक्त को ज्ञापन भी देने का कार्य करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर हरसू सिंह, महेंद्र यादव, वीरेंद्र दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव