गन्नौर नगरपालिका में विकास कार्यों की समीक्षा, पार्षदों ने जताई नाराजगी
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

-निगम आयुक्त हर्षित कुमार पहुंचे
गन्नौर नगरपालिका
सोनीपत, 28 मार्च (हि.स.)। गन्नौर
नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए निगम आयुक्त हर्षित
कुमार ने शुक्रवार को गन्नौर नगरपालिका का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों
और पार्षदों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।
बैठक
में नपा अध्यक्ष अरुण त्यागी, नपा सचिव नितिन वत्स सहित कई अधिकारी और पार्षद उपस्थित
रहे। बैठक के दौरान प्रमुख मुद्दे सामने आए जिनमें पार्षदों ने शिकायत की कि सफाई व्यवस्था
पूरी तरह प्रभावित है। गली-नालियों की सफाई नियमित रूप से नहीं हो रही है और सफाई कर्मियों
की संख्या भी अपर्याप्त है। पार्षदों ने इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों के व्यवहार
को लेकर नाराजगी जताई और पालिका अभियंता जयदेव शर्मा को बदलने की मांग की। पार्षदों
ने आरोप लगाया कि नगर क्षेत्र में जूनियर इंजीनियर का बार-बार तबादला किया जा रहा है,
जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। इसके कारण 50-50 लाख रुपये तक के एस्टिमेट भी
नहीं बन पा रहे हैं और कई वार्डों में पिछले छह महीनों से कार्य ठप पड़े हैं। शहर के
लाल डोरा क्षेत्र में रह रहे भू-स्वामियों को अब तक सर्टिफिकेट नहीं मिले हैं, जिससे
लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद कृष्ण टांक ने आरोप लगाया कि पीएम
आवास योजना के तहत लाभार्थियों से पैसे लेकर फाइल पास की जा रही है, जिससे गरीबों को
परेशानी हो रही है। पार्षदों ने नगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की भारी कमी का मुद्दा
उठाया। उनका कहना था कि टेंडर जारी नहीं होने के कारण कई इलाकों में रात के समय अंधेरा
रहता है, जिससे दुर्घटनाओं और आपराधिक घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। पार्षद अंकित त्यागी
ने गढ़ी केसरी क्षेत्र का मामला उठाया, जहां टेंडर अलॉट होने के बावजूद काम शुरू नहीं
हुआ है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी हो रही है।
सोनीपत
के निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने सभी शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों
को निर्देश दिए कि लंबित विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने टेंडर प्रक्रिया
में तेजी लाने और विशेष रूप से नई नियमित हुई कॉलोनियों में जल्द से जल्द विकास कार्य
शुरू करने के आदेश दिए। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सभी
एस्टिमेट तैयार करने और नियमित रूप से कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट देने का निर्देश
दिया। साथ ही, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना