रेलवे बोर्ड के महानिदेशक ने उत्तर पश्चिम रेलवे में संरक्षा कार्यों की समीक्षा की

जयपुर, 7 मार्च (हि.स.)। रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (संरक्षा) हरि शंकर वर्मा ने आज उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक अमिताभ तथा विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर रेल संरक्षा को मजबूत करने और संबंधित कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बैठक के दौरान महानिदेशक (संरक्षा) को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उत्तर पश्चिम रेलवे में संरक्षा से जुड़े विषयों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि रेल संचालन में संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग से संरक्षा प्रणाली को मजबूती मिली है। सिग्नल प्रणाली को अपग्रेड किया जा रहा है, जिससे संरक्षा बेहतर होने के साथ-साथ लाइन क्षमता में भी वृद्धि हुई है। साथ ही, रेलवे में स्वदेशी टक्कररोधी प्रणाली 'कवच' पर कार्य प्रगति पर है।

वर्मा ने कहा कि रेलवे को बजट में ऐतिहासिक आवंटन मिला है, जिससे संरक्षा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे में संरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और भविष्य में बेहतर कार्य निष्पादन के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बैठक में अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी, विभिन्न विभागों के प्रमुख और जयपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर