सवाई सिंह की हत्या के आरोपित धर्मसिंह ने किया पुष्कर थाने में सरेंडर
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

अजमेर, 21 अप्रेल(हि.स)। करीब दो साल पहले तीर्थराज पुष्कर के निकट ग्राम बासेली में एक रिसोर्ट पर गोली मारकर कैंटोलमेंट बोर्ड के पूर्व पार्षद सवाईसिंह की हत्या करने के इनामी आरोपित फरार चल रहे धर्मसिंह ने स्वयं को पुष्कर पुलिस थाने पर सरेंडर कर दिया। आरोपित ने मीडिया के सामने आकर कहा कि वह घटना के समय मौके पर उपस्थित ही नहीं था।
आरोप है कि आरोपित और उसके भाई सूर्य प्रताप सिंह ने अजमेर के कुंदन नगर निवासी पूर्व पार्षद सवाईसिंह राठौड़ की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब कि वह अपने एक मित्र दिनेश तिवारी के साथ अपने बेटे की शादी के कार्ड बांटते हुए पुष्कर के उस रिसोर्ट में पहुंचे थे। वे वहां मुड्डे पर बैठे हुए थे कि सूर्य प्रताप सिंह, धर्म सिंह एवं एक अन्य भाड़े के शूटर ने रिवाल्वर व देशी कट्टों से सवाई सिंह और उनके साथी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। हमले में सवाई सिंह की मौत हो गई जबकि दिनेश तिवारी बच गए। हमले के बाद आरोपित सूर्य प्रताप सिंह यह आवाज लगाते हुए वहां से भागे कि पिता की हत्या का बदला ले लिया।
ज्ञातव्य है कि सवाई सिंह और साथियों पर सूर्य प्रताप सिंह के पिता और अजमेर से प्रकाशित होने वाले छोटे समाचार पत्र लहरों की बरखा के सम्पादक मदन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। करीब 30 से 32 साल पहले हुई पिता की हत्या का सूर्य प्रताप सिंह और धर्म प्रताप सिंह को बदला लेना था इस लिए उन्होंने संबंधित आरोपिताें की रैकी करानी शुरू की। इनमें बताते हैं आरोपिताें की हिट लिस्ट में पूर्व कांग्रेस विधायक डॉ राजकुमार जयपाल का नाम भी है। आरोपित पहले डॉ जयपाल की ही रैकी कर रहे थे। इस दौरान डॉ जयपाल के ही साथी रहे पूर्व पार्षद सवाई सिंह अपने बेटे की शादी के कार्ड बांटने में व्यस्त हो रहे थे। आरोपिताें ने इसी समय को अपने बदले के लिए उपयुक्त समझा जबकि सवाई सिंह किसी तरह की एहतियात व सतर्कता नहीं बरत रहे थे। यह बात अलग है कि डॉ राजकुमार जयपाल व सवाई सिंह व अन्य को अजमेर की अदालत ने मदन सिंह की हत्या के आरोप से दोष मुक्त कर दिया था। जानकारी के अनुसार आरोपित ने पुष्कर पुलिस थाने में स्वयं को सरेंडर तब किया जबकि उसके भाई सूर्य प्रताप सिंह की अदालत से जमानत पर रिहाई स्वीकार हो गई। मामले में पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष