शिलघाट में गैंडे का शव बरामद

नगांव (असम), 29 अक्टूबर (हि.स.)। काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से भोजन की तलाश में बाहर आया एक गैंडा बुधवार सुबह कलियाबोर के शिलघाट कामाख्या आरक्षित वन क्षेत्र में मृत अवस्था में पाया गया।

स्थानीय लोगों ने कलियाबर चाय बागान के पास गैंडे का शव देखा और तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। शिलघाट वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में वन विभाग को संदेह है कि गैंडे की मौत बाघ के हमले के बाद ऊंचाई से गिरने की वजह से हुई हो सकती है। हालांकि, विभाग का कहना है कि मृत्यु के वास्तविक कारण का पता पशु चिकित्सक द्वारा किए जाने वाले पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा।

उल्लेखनीय है कि लगभग तीन महीने पहले यह गैंडा काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से निकलकर शिलघाट क्षेत्र में घूम रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर