रिदान अंडर-14 यूपीसीए टीम में चयनित

प्रयागराज, 10 अप्रैल (हि.स.)। मोहम्मद रिदान खान का चयन 13 से 16 अप्रैल तक कानपुर के कमला क्लब में लगने वाले अंडर-14 यूपीसीए टीम के कैम्प के लिए किया गया है। रिदान को 12 अप्रैल को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त संयोजक (लीग एवं मंडल) एलबी काला के अनुसार करेली निवासी पूर्व विजी ट्रॉफी क्रिकेटर मोहम्मद राशिद के पुत्र मोहम्मद रिदान बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं। रिदान ने एमआईसी मैदान पर ज़ुल नूरैन और विपिन कुमार से प्रशिक्षण लिया है।

रिदान के चयन पर इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक क्रमशः ताहिर हसन, आरपी भटनागर, डॉ. सुरेश द्विवेदी, एसडी कौटिल्य, यासर हसन, डॉ. जूली ओझा एवं राघव द्विवेदी, सत्यव्रत सहाय, अनुराग श्रीवास्तव, उत्पल दास, सलीम अहमद, एलबी काला, सोमेश्वर पांडेय आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर