हिमाचल की तीन महिला क्रिकेटर का एनसीए कैंप के लिए चयन

धन लक्ष्मी।देवांशी वर्मा।

धर्मशाला, 09 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एचपीसीए की तीन महिला क्रिकेटर का चयन राष्ट्रीय क्रिकेट अकेडमी के कैंप के लिए हुआ है। अंडर 16 वर्ग में हिमाचल की यह तीनों क्रिकेटर एनसीए के अहमदाबाद और देहरादून में लगने वाले कैंप में हिस्सा लेंगी। यह कैंप 25 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित किए जाएंगे। हिमाचल की इन तीन क्रिकेटर में शिमला की अनाहिता सिंह और कांगड़ा की धन्य लक्ष्मी अहमदाबाद और शिमला की देवांशी वर्मा देहरादून में कैंप में हिस्सा लेंगी।

उधर इन तीनों के चयन पर एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने उन्हें बधाई देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि एचपीसीए द्वारा युवा क्रिकेटरों को दी जा रही बेहतर और आधुनिक सुविधाओं के चलते हिमाचल के खिलाडी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर