पानीपत रिफाइनरी ने गांव बाल जाटान में लगाया चिकित्सा शिविर

पानीपत, 19 मार्च (हि.स.)। पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स द्वारा बालजाटान गांव में बुधवार को मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन एम.एल.डहरिया कार्यकारी निदेशक व रिफ़ाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी के द्वारा किया गया। इस शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सक सहित विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं। शिविर में रक्त परीक्षण, शुगर परीक्षण, ऑक्सीमीटर, ईसीजी मशीन एवं वजन मापन उपकरण जैसी नैदानिक सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। साथ ही, गांववासियों को नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर एम.एल.डहरिया ने कहा कि पानीपत रिफाइनरी, जो देश की सबसे तकनीकी रूप से उन्नत रिफाइनरियों में से एक है, ऐसे गांवों से घिरी हुई है, इन ग्रामीण इलाकों में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। स्थानीय सरपंचों से मिली जानकारी के अनुसार, अस्पतालों और योग्य डॉक्टरों की कमी के कारण गांव के लोगों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं महंगी और कठिन हो जाती हैं। यह स्वास्थ्य शिविर इस समस्या को हल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । उन्होंने कहा कि पीआरपीसी का यह स्वास्थ्य शिविर निवारक स्वास्थ्य देखभाल, रोगों का शीघ्र निदान एवं आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री विवेक शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक, श्री नरेंद्र राठी, सरपंच, बालजट्टन और ग्रामीण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर