शराब माफिया अभिमन्यु सिंह के घर पर छापेमारी में मिला राइफल व जिंदा कारतूस

बरामद राइफल

पूर्वी चंपारण,08 मई (हि.स.)। जिले पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बलुआ गाँव निवासी शराब माफिया अभिमन्यु सिंह के घर पुलिस ने छापेमारी कर एक रायफल व जिन्दा कारतूस बरामद किया है।

इसकी जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया की बीते 1 म‌ई को गुप्त सूचना के आधार पर एक दस चक्का ट्रक रजि. नं. BR0IGK 9770 पर जीरा गिट्टी में छुपाकर भारी मत्रा में विदेशी शराब मुजफ्फरपुर की ओर से मेहसी के भीमलपुर होते राजेपुर जाने के क्रम में भीमलपुर पंचायत भवन से थोड़ा पहले टावर के पास से जीरा गिट्टी लोडेड एक दस चक्का ट्रंक को रोककर तलाशी ली गई।जिसके अंदर प्लाई के नीचे छुपाकर रखा 214 कार्टून, कुल मात्रा 1926 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया।

इस मामले में मेहसी थाना कांड सं० 84/25 दि० 01.05. 25 धारा 30 (ए) बिहार मध निषेद एवं उत्पाद संशो० अधि० 2022 दर्ज किया गया था। तथा चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पूछताछ के दौरान अन्य आरोपितों के विरूद्ध छापेमारी करने के क्रम में कुख्यात शराब कारोबारी अभिमन्यु सिंह पिता स्व नंदकिशोर सिंह सा बलुआ सोहरसिया पहाड़पुर के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के कम में एक एक नाली राईफल तथा 05 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

मौके से आरोपित अभिमन्यु सिंह फरार पाया गया । छापेमारी दल में एसडीपीओ पकड़ीदयाल मोहिबुल्लाह अंसारी, पकड़ी दयाल,एएसपी सदर सदर शिवम धाकड़ पु.नि. सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार चकिया पु.अ.नि.जितेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष पहाड़पुर पु.अ.नि. सानू गौरव थानाध्यक्ष मेहसी थाना पु.आ.नि निलम कुमारी थानाध्यक्ष फेनहरा थानाध्यक्ष पिपरा कोठी परि.पु.अ.नि.कन्हैया कुमार मेहसी थाना एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर