उमर अब्दुल्ला और आगा रूहुल्लाह के बीच चल रही अनबन एक फिक्स मैच है- सुनील शर्मा

श्रीनगर, 07 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने आज मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सांसद आगा रूहुल्लाह पर अधूरे वादों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया और दोनों के बीच चल रही अनबन को ‘फिक्स मैच’ करार दिया।

भाजपा नेता सुनील शर्मा ने कहा कि उमर अब्दुल्ला और आगा रूहुल्लाह के बीच चल रही अनबन एक फिक्स मैच है। इसका उद्देश्य नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अधूरे वादों से लोगों का ध्यान भटकाना है जिसमें रोजगार, मुफ्त बिजली, अनुच्छेद 370 की बहाली और अन्य शामिल हैं।

पद्देर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक शर्मा ने दावा किया कि एनसी विधायक उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार के कामकाज से ‘नाखुश’ हैं जिसके कारण मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हुई। शर्मा ने कहा कि किसी भी विस्तार से पार्टी के भीतर आंतरिक मतभेद पैदा हो सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर