रेजाउल करीम का इस्तीफा गौरव गोगोई को दोषमुक्त नहीं करता: पवित्र मार्घेरिटा
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
गुवाहाटी, 14 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री पवित्र मार्घेरिटा ने बुधवार को कहा कि रेजाउल करीम के इस्तीफे से कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की जिम्मेदारी समाप्त नहीं होती। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में स्पष्ट शब्दों में कहा कि केवल इस्तीफा देकर कांग्रेस अपनी जवाबदेही से नहीं बच सकती।
मार्घेरिटा ने कहा कि गौरव गोगोई को शिवसागर और तिनसुकिया की जनता से तामूल-पान लेकर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि ऊपरी असम को लेकर कांग्रेस ने जो राजनीति और कथित साजिश रची है, उससे जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऊपरी असम को लेकर कांग्रेस द्वारा तैयार किसी भी तरह का “ब्लू-प्रिंट” असम की जनता कभी सफल नहीं होने देगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की नीतियां और योजनाएं जमीनी हकीकत से पूरी तरह कटी हुई हैं।
मार्घेरिटा की यह टिप्पणी राज्य में हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जारी तीखी बयानबाजी के बीच सामने आई है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



