निगम का कार्य आईएसबीटी स्थित भवन से चलेगा : शैलेंद्र सिंह नेगी
- Admin Admin
- Nov 11, 2024

ऋषिकेश, 11 नवंबर ( हि.स.)। ऋषिकेश नगर निगम में जल्द ही बहु मंजिली पार्किंग एवं कार्यालय का निर्माण प्रारंभ किया जाएगा, जिसके चलते निगम का कार्य आईएसबीटी स्थित भवन से चलेगा, जिसके लिए निगम के अधिकारियों ने आज स्थलीय निरीक्षण भी किया। नगर निगम के मुख्य आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने यह जानकारी दी।
उन्हाेंने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश के वर्तमान भवन में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहयोग से बहुमंजिला पार्किंग एवं कार्यालय भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। आईएसबीटी स्थित इस दृष्टि से नगर निगम को अन्यत्र शिफ्ट किया जाना है। इस हेतु नगर निगम ऋषिकेश द्वारा आईएसबीटी ऋषिकेश परिसर को चिह्नित किया गया है तथा शिफ्टिंग की तैयारी की जा रही हैं।
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा शिफ्टिंग की तैयारियों का निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा जानकारी दी गई है कि जल्दी ही नगर निगम कार्यालय को आईएसबीटी परिसर में शिफ्ट किया जाएगा । इस हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही है ।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह