छात्रा प्रेरणा को प्रदान किए चार स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र

नैनीताल, 11 अप्रैल (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के कार्यवाहक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. ललित तिवारी ने शुक्रवार को एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा प्रेरणा पांडे को चार स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए। मूल रूप से भीमताल निवासी प्रेरणा वर्ष 2024 में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा रही हैं, जो वर्तमान में आईआईएम जम्मू से एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं।

दीक्षांत समारोह में अनुपस्थित रहने के कारण प्रेरणा को सीताराम जिंदल स्वर्ण पदक, कोठारी एकता शिक्षा श्री पुरस्कार, कुलपति स्वर्ण पदक तथा सीएन राव फाउंडेशन प्रोत्साहन स्वर्ण पदक प्रदान आज अलग से प्रदान किये गये। इस अवसर पर डॉ. नीता बोरा शर्मा, डॉ. संजय पंत, डॉ. गगन होती, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निधि वर्मा और डॉ. विजय कुमार ने प्रेरणा को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मान वितरण के समय प्रेरणा के पिता, डॉ. नवीन पांडे, विशाल, गौरव और आनंद कुमार भी उपस्थित रहे। प्रेरणा की यह उपलब्धि छात्राओं को अनुसरण हेतु प्रेरित करने वाली है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर