राजद नेता ने एसडीओ को समस्याओं के निराकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

अररिया 13 जून(हि.स.)।
फारबिसगंज शहर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी रंजित कुमार रंजन को एक ज्ञापन सौंपा।
राजद नेता इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने बताया कि शहर में निर्माण कार्य अनियोजित एवं अव्यवस्थित ढंग से हो रहा है। जिससे एक ओर जहां सरकार को राजस्व की हानि हो रही है।वहीं दूसरी ओर आम नागरिकों को आए दिन अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शहर के समुचित विकास हेतु मास्टर प्लान के तहत विकास कार्यों की रूपरेखा तय किए जाने की आवश्यकता जताई।
अग्रवाल ने बताया कि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। प्रशासन को चाहिए कि वह इस दिशा में न केवल ठोस प्रबंध करे, बल्कि आम नागरिकों में जागरूकता भी लाए। उन्होंने कहा कि गर्मियों के दौरान आसपास के विभिन्न पंचायतों से लोग शहर में अपने कार्यों के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें अधिकांश समय जाम में ही बिताना पड़ता है, जिससे न केवल समय की बर्बादी होती है,बल्कि जनजीवन भी प्रभावित होता है।
अग्रवाल ने विशेष आग्रह करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुरोध किया कि एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन अनुमंडल सभागार में किया जाए, जिसमें प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक एक साथ बैठकर शहर की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा कर सकें, ताकि प्रशासन को ज़मीनी स्तर की जानकारी प्राप्त हो और तदनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर