सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षाः ऑटोरिक्शा चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों की दी जानकारी

जयपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर के निर्देशन में यातायात पुलिस जयपुर की ओर से सड़क सुरक्षा जन जागरुकता में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर हर वर्ग तक यातायात जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी कड़ी में सोमवार को यातायात जागरुकता कार्यक्रम के तहत यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा शहर के चौराहों तिराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों से सम्बन्धित पोस्टर पम्पलेट का वितरण किया जाकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही यातायात शिक्षा टीम की ओर से सिंधी कैंप व खासाकोठी पर ऑटो रिक्शा चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी। यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार नियमानुसार सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर