जिले में शुक्रवार को आयोजित होगा एनसीडी स्क्रीनिंग महा-अभियान
- Admin Admin
- Oct 30, 2025
जयपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिलेभर में शुक्रवार 31 अक्टूबर को एनसीडी स्क्रीनिंग महा-अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस विशेष अभियान का लक्ष्य एक ही दिन में दो लाख से अधिक एनसीडी स्क्रीनिंग का है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत तथा जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यापक स्तर पर एनसीडी जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर जैसी गैर-संचारी बीमारियों की प्रारंभिक पहचान कर समय पर उपचार उपलब्ध कराना है, ताकि आमजन निरोगी जीवन की ओर अग्रसर हो सकें।
अभियान के दौरान आशा सहयोगिनियां, महिला आरोग्य समितियां, सीएचओ, एएनएम एवं नर्सिंग स्टाफ सक्रिय भूमिका निभाएंगे और अधिक से अधिक लोगों को जांच हेतु प्रेरित करेंगे। शहरी क्षेत्रों में महिला आरोग्य समितियों के सहयोग से अपार्टमेंट, हाईराइज बिल्डिंग, गेटेड टाउनशिप आदि में भी विशेष जांच शिविर लगाए जाएंगे।
अभियान की मॉनिटरिंग जिला एवं ब्लॉक स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाएगी ताकि प्रत्येक संस्थान अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सके। सभी जांच का ऑनलाइन इन्द्राज एनसीडी एमओ पोर्टल पर किया जाएगा।
डॉ. शेखावत एवं डॉ. मित्तल ने कहा कि यह अभियान राज्य सरकार के “निरामय राजस्थान” संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वे 31 अक्टूबर को अपने निकटतम चिकित्सा संस्थान पर पहुंचकर नि:शुल्क एनसीडी जांच करवाएं और स्वस्थ राजस्थान के निर्माण में सहभागिता निभाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



