रात के अंधेरे में लकड़ी ले जाते समय हादसा, पड़ताल में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Nov 20, 2025
पश्चिम मेदिनीपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोणा क्षेत्र में बुधवार देर रात एक अजीबोगरीब हादसे से सनसनी फैल गई। आरोप है कि ‘पुष्पा’ फिल्म की तर्ज पर बांकुड़ा जिले से आकाशमणि लकड़ी को उत्तर 24 परगना ले जाया जा रहा था। इसी दौरान डुकी क्षेत्र में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रात के अंधेरे में भारी मात्रा में लकड़ी ले जाने के दौरान अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलटकर सड़क किनारे जा गिरा। इसके बाद लाखों रुपये मूल्य की आकाशमणि लकड़ियां राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बिखर गईं, जिससे लंबे समय के लिए सड़क अवरुद्ध हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही चंद्रकोणा रोड पुलिस बीट हाउस के अधिकारी, अरबारि वन विभाग के अधिकारी, और गढ़बेतिया थाना ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों विभागों ने मिलकर पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस और वन विभाग यह जांच कर रहे हैं कि “लकड़ी किसी प्रकार अवैध रूप से तस्करी करके ले जाई जा रही थी या नहीं।”
क्रेन की मदद से पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया और यातायात सामान्य कराया।
प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच जारी है और लकड़ी के स्रोत तथा परिवहन की वैधता को लेकर अधिकारियों द्वारा विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



