नलबाड़ी (असम), 04 सितंबर (हि.स.)। नलबाड़ी में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गयी। यह भीषण सड़क दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुई। नलबाड़ी पुलिस ने गुरुवार काे बताया कि पूर्व नलबाड़ी कॉलेज के समीप यह भीषण सड़क दुर्घटना हुई।
दुर्घटना में मौके पर एक साइकिल सवार की मृत्यु हो गई। साइकिल सवार की पहचान अजीत कलिता के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया है कि एक चार पहिया वाहन ने साइकिल सवार को कुचलकर भागने में कामयाब हो गया। मृत अजीत कलिता मूल रूप से नलबाड़ी के संधात का निवासी बताया है। -----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



