
बाक्सा (असम), 11 मार्च (हि.स.)। बाक्सा जिलांतर्गत शिमला इलाके में बीती देर रात हुई एक सड़क हादसे में दो बाइकर्स की मौत हो गयी। पुलिस ने आज बताया है कि मृतकों की पहचान जालाह के विक्की मेधी और दक्षिण क्षेत्र के मृगांका दास के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना शिमला से जालाह की ओर जाते समय हुई।
सूत्रों ने बताया है कि मृतक विक्की मेधी जालाह क्षेत्र में एक फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे, मृगांका दास एक सीआईएसएफ जवान थे। दोनों युवक रात में शिमला से बाइक पर जा रहे थे जब वे सड़क के किनारे एक खड़े भूटानी ट्रक से टकरा गए। इस बीच, शिमला पुलिस ने दोनों शवों को बरामद किया और उन्हें मुसलपुर के डॉ रवि बोडो सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी