विधानसभा में गूंजा उदयपुर की परिवहन सेवाओं का मुद्दा, नए रूटों पर बसें बढ़ाने की मांग
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

उदयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने विधानसभा में परिवहन सेवाओं को लेकर अहम मुद्दे उठाए। उन्होंने उदयपुर और उसके ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्थान पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों की संख्या बढ़ाने तथा नए रूटों पर बस संचालन शुरू करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने रोडवेज में परिचालकों की कमी को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह भी किया।
विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान विधायक जैन ने परिवहन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से वर्ष 2019 से 2024 तक राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों की संख्या का ब्योरा मांगा। इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री बैरवा ने बताया कि वर्ष 2019 में 3,800 बसें संचालित थीं, जबकि वर्ष 2024 में यह संख्या घटकर 3,250 रह गई है।
जब विधायक जैन ने यह सवाल उठाया कि पिछले वर्षों में बसों की संख्या में कमी क्यों आई, तो परिवहन मंत्री ने स्पष्ट किया कि कुछ बसें तकनीकी कारणों से खराब हो गई हैं और नई बसें अभी तक नहीं मिल पाई हैं। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा नई बसें मिलते ही प्रदेशभर में बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिसमें उदयपुर के रूटों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
उदयपुर में वर्तमान में संचालित बसों की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री बैरवा ने बताया कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 111 मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा, उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के लोक सेवा परिवहन मार्गों पर 20, नगरीय श्रेणी मार्गों पर 255, उपनगरीय मार्गों पर 292 तथा अन्य श्रेणी मार्गों पर 170 निजी बसें संचालित की जा रही हैं। कुल मिलाकर, 737 निजी बसें इन मार्गों पर यात्रियों को सेवाएं दे रही हैं।
विधायक ताराचंद जैन ने सरकार से पूछा कि जिन मार्गों पर बसें नहीं चल रही हैं, वहां बस सेवा शुरू करने की क्या योजना है। इस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि जैसे ही नई बसें उपलब्ध होंगी, उन मार्गों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां अभी तक बस सेवा सीमित है या पूरी तरह से अनुपलब्ध है।
विधायक जैन ने विशेष रूप से उदयपुर से निम्बाहेड़ा, उदयपुर से बड़ीसादड़ी, उदयपुर से अहमदाबाद (वाया खेरवाड़ा, राणी, छाणी), उदयपुर से कोटड़ा और उदयपुर से ऋषभदेव रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता बताई। इस पर परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया कि नई बसों के आते ही इन रूटों पर बसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी।
इसके साथ ही विधायक जैन ने सदन में इस बात को भी रेखांकित किया कि राजस्थान रोडवेज में परिचालकों की भारी कमी है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने सरकार से पूछा कि इस कमी को पूरा करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। जवाब में परिवहन मंत्री बैरवा ने कहा कि शीघ्र ही परिचालकों की भर्ती की जाएगी, ताकि बस सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
विधायक ताराचंद जैन ने विधानसभा में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाते हुए कहा कि उदयपुर और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को मजबूत करना आवश्यक है। उन्होंने सरकार से अपील की कि बसों की संख्या बढ़ाने और परिचालकों की नियुक्ति के मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही की जाए, ताकि आमजन को बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता