रोडवेज की अनुबंधित बस राहगीर को बचाते हुई दुर्घटनाग्रस्त

जयपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। रोडवेज की जयपुर से प्रयागराज जा रही एक अनुबंधित बस शुक्रवार सुबह उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के समीप मुन्तई बाईपास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क पार कर रहे राहगीर को बचाने के लिए बस की टक्कर एक अन्य वाहन से हुई, जिससे बस को आंशिक क्षति पहुंची।

प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि जयपुर-प्रयागराज मार्ग पर सड़क पार कर रहे राहगीर को बचाने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में कुल 41 यात्री सवार थे। हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को समीपवर्ती अस्पताल में तत्काल पहुंचाया गया और आवश्यक चिकित्सकीय उपचार प्रारंभ करवाया।

शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में 32 यात्री घायल हुए जिनमें से दाे चालक और एक परिचालक तथा आठ यात्री अस्पताल में भर्ती हैं। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य की ओर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि बस चालक की सजगता से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर