हिंदुत्व की हुंकार: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल का शक्ति प्रदर्शन
- Admin Admin
- Mar 23, 2025

मीरजापुर, 23 मार्च (हि.स.)। विकास खंड कोन के बासथान स्थित एक स्कूल में रविवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न हुआ। बैठक में काशी प्रांत के विभिन्न जनपदों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
आयोजन की शुरुआत पुरजागिर बाजार में भव्य शक्ति प्रदर्शन से हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हिंदू की जय हो, हिंदू एक हो और डॉ. प्रवीण तोगड़िया की जय हो जैसे नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। इसके बाद बैठक का आयोजन बासथान स्थित एक स्कूल में किया गया।
बैठक का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ईश्वरी प्रसाद ने भगवान श्रीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अब हिंदुओं को एकजुट होने की आवश्यकता है, और डॉ. प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में पूरे देश में हिंदुत्व की लहर दौड़ रही है।
कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आए प्रमुख संगठन पदाधिकारी गोपाल श्रीवास्तव (संगठन प्रमुख) नरेंद्र शास्त्री (अंतरराष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष) तरुण शुक्ला (राष्ट्रीय बजरंग दल, प्रांतीय अध्यक्ष) कुसुम पांडेय (प्रांत महामंत्री) डॉ. वीरेंद्र सिंह (प्रांत महिला अध्यक्ष) श्याम धर पांडेय (राष्ट्रीय छात्र परिषद, प्रांत अध्यक्ष), संजय दुबे (जिला अध्यक्ष, मीरजापुर) व विपिन मिश्रा (काशी प्रांत संगठन मंत्री) उपस्थित रहे।
इस आयोजन को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर व थाना प्रभारी चील्ह विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में पीएसी व पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रांतीय सम्मेलन में मीरजापुर, सुल्तानपुर, अमेठी, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, कौशांबी सहित विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा