
सिरसा, 4 मार्च (हि.स.)। शहर के हुडा सेक्टर-20 क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवकों ने सोमवार रात घर लौट रहे दुकानदार से करीब 95 हजार 800 रुपये लूट लिए और फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को सेक्टर-20 निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी सिटी फोटोस्टेट के नाम से पुराना बस अड्डा पर दुकान है। वह सोमवार रात अपनी स्कूटी पर सवार होकर दुकान से घर के लिए चला था। उसके पास एक बैग था, जिसमें 95 हजार 800 रुपए थे। एक छोटे बैग में दवाईयां थी।
देवेंद्र कुमार ने बताया कि जब उसने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी कर रहा था, इतने में तीन युवक मोटरसाइकिल पर पीछे-पीछे आए। इन युवकों ने अपने मुंह कपड़े से ढके हुए थे। तीन युवकों में से एक युवक तेजी से मोटरसाइकिल से नीचे उतरा। दो लडक़े मोटरसाइकिल को स्टार्ट किए हुए उसी पर बैठे रहे। युवक ने आते ही उसके गले में लटके बैग पर दोनों हाथों से झपटा मारा। इससे बैग की तनी टूट गई और युवक बैग छीन ले गया। इसके बाद तीनों मोटरसाइकिल पर चढक़र फरार हो गए। उसने शोर मचाया तो धमकी देकर भाग गए। इसके बाद उसने परिजनों को बताया और मामले की सूचना तत्काल पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर दी। हुडा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। देर रात को सिविल लाइन थाना में देवेंद्र कुमार की शिकायत पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar