सोशल मीडिया हथियार के साथ रॉबिनहुड पोस्ट और रील अपलोड करने वाला गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
जयपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले की अमरसर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम व फेसबुक) पर अवैध हथियार के साथ रोबिनहुड पोस्ट,स्टोरी,रील अपलोड कर आमजन में भय उत्पन्न करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से अवैध हथियार के सम्बंध में जानकारी करने में जुटी है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले की अमरसर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम व फेसबुक) पर अवैध हथियार के साथ रोबिनहुड पोस्ट,स्टोरी,रील अपलोड कर आमजन में भय उत्पन्न करने वाले दीपक बुनकर उर्फ डीके शूटर (19) निवासी शाहपुरा जिला जयपुर ग्रामीण हाल अमरसर जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी (एसआई) रामावतार ने बताया कि पुलिस के अधिकारियों के नेतृत्व में सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियार के साथ रॉबिनहुड पोस्ट कर आमजन में भय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया और थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ डाली जा रही रॉबिनहुड पोस्टों के सम्बंध में आसूचना संकलन की गई तो सामने आया कि सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम पर डीके शूटर -307 नामक यूजर अकाउंट व फेसबुक आईडी दीपक कुमार नामक अकाउंट से एक लडके द्वारा रोजाना अवैध हथियार एवं कारतूसों सहित रील व फोटो शेयर की जा रही हैं। इस इंस्टाग्राम यूजर व फेसबुक यूजर के सम्बंध में सूचना संकलन व तकनीकी सहायता से जानकारी की तो दीपक बुनकर उर्फ डीके-शूटर द्वारा चलाना पाया गया। इस व्यक्ति द्वारा अवैध हथियारों के साथ रॉबिनहुड पोस्ट करना व अपने स्तर पर संगठित गिरोह तैयार कर संगठित अपराध के क्रियाकलापों में लिप्त होकर हिंसा की भावना से विधि विरूद्ध साधनों का प्रयोग कर उक्त व्यक्ति द्वारा असम्यक आर्थिक या अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से इस प्रकार सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम व फेसबुक पर पोस्ट अपलोड कर आमजन में भय और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर पकडा गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश